You are currently viewing WhatsApp ने बैन किए 16 लाख यूज़र्स के अकाउंट, जानें इसके पीछे का कारण

WhatsApp ने बैन किए 16 लाख यूज़र्स के अकाउंट, जानें इसके पीछे का कारण

नई दिल्ली: मोबाइल के जरिए मैसेज आदान-प्रदान करने वाले प्लैटफॉर्म वॉट्सऐप ने अप्रैल में भारतीय यूज़र्स के 16 लाख से ज़्यादा अकाउंट को बैन कर दिया है। इस कदम का मकसद ऐप पर नुकसानदायक गतिविधियों पर रोक लगाना था। वॉट्सऐप ने मासिक खुलासा रिपोर्ट में कहा कि कंपनी ने ऐप पर ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए यूज़र्स की शिकायत के आधार पर 16.66 लाख अकाउंट को प्रतिबंधित कर दिया है।

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘हम विशेष रूप से रोकथाम पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं क्योंकि हमारा मानना ​​है कि हानिकारक गतिविधियों के बाद कदम उठाने से बेहतर है कि उन्हें होने ही नहीं दिया जाए।’ वॉट्सऐप की नीति के अनुसार ऐप उस स्थिति में खातों को बंद करता है, जब उसे लगता है कि उपयोगकर्ता की गतिविधियां सही नहीं है।

बता दें कि कंपनी इससे पहले भी ऐसा करते आई है। कंपनी के मुताबिक, अगर कोई गैर-कानूनी, अश्लील, मानहानि से जुड़ा, धमकाने, डराने या परेशान करने और नफरत फैलाने वाला या फिर किसी को गैर-कानूनी या गलत व्यवहार करने के लिए उकसाने वाली सामग्री अपने वॉट्सऐप पर शेयर करता है तो उसका अकाउंट बैन कर दिया जाता है।

WhatsApp banned the accounts of 16 lakh users, know the reason behind it