Good News: इस दिन से फिर शुरू होगी वैष्णो देवी यात्रा, जानिए क्या है श्राइन बोर्ड का नया आदेश

जम्मू: खराब मौसम और भूस्खलन के कारण बीते कई दिनों से स्थगित श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा एक बार फिर से शुरू होने जा रही है। श्राइन बोर्ड ने घोषणा की है कि 14 सितंबर से भक्त फिर से ‘जय माता दी’ के जयकारों के साथ कटरा से वैष्णो देवी भवन तक की यात्रा कर सकेंगे।

लगातार भारी बारिश के कारण यात्रा मार्ग पर कई जगहों पर भूस्खलन हुआ था, जिससे ट्रैक को काफी नुकसान पहुंचा। इसी वजह से 26 अगस्त से यात्रा को रोक दिया गया था। इस दौरान हुई एक बड़ी घटना में 34 तीर्थयात्रियों की दुखद मौत हो गई थी, और कई अन्य घायल हुए थे।

अब मौसम में सुधार हुआ है, और श्राइन बोर्ड ने युद्ध स्तर पर मरम्मत का काम पूरा कर लिया है। श्राइन बोर्ड ने कहा है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है, और इसी को ध्यान में रखते हुए ट्रैक की मरम्मत और रखरखाव का काम पूरा हो चुका है।

श्राइन बोर्ड ने तीर्थयात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा शुरू करने से पहले मौसम की स्थिति और बोर्ड की ताज़ा एडवाइजरी की जानकारी ज़रूर लें। श्राइन बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि यदि मौसम दोबारा खराब होता है तो आगे का फैसला स्थिति को देखते हुए लिया जाएगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Vaishno Devi Yatra will start again

You cannot copy content of this page