You are currently viewing पंजाब में बेखौफ बदमाश, पुलिस ने रुकने को कहा तो चला दी गोली, नाका तोड़कर हुए फरार; एक नागरिक घायल

पंजाब में बेखौफ बदमाश, पुलिस ने रुकने को कहा तो चला दी गोली, नाका तोड़कर हुए फरार; एक नागरिक घायल

लुधियाना: शहर के पक्खोवाल रोड पर आज उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बाइक सवार दो बदमाशों ने पुलिस के नाके पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जब बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया, तो उन्होंने रुकने के बजाय पुलिस टीम पर गोली चला दी और नाका तोड़कर फरार हो गए।

इस गोलीबारी में पुलिस अधिकारी और कर्मचारी तो बाल-बाल बच गए, लेकिन नाके पर पुलिस की मदद कर रहे एक आम नागरिक को गोली लग गई, जिसे गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

थाना सदर की एसएचओ अवनीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि ललतों पुलिस चौकी के नजदीक पीसीआर जोन इंचार्ज इंस्पेक्टर सुनीता की अगुवाई में एक नाका लगाया गया था। इसी दौरान, गलत साइड से एक स्पलेंडर बाइक पर दो युवक आते दिखे, जिन्हें पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया। बदमाशों ने पहले तो बाइक धीमी की और जैसे ही पुलिस टीम पास आई, उन्होंने बाइक की रफ्तार तेज कर दी।

जब पुलिस टीम ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो बाइक के पीछे बैठे बदमाश ने पिस्तौल निकालकर पुलिस पर फायरिंग कर दी। गोली किसी पुलिसकर्मी को तो नहीं लगी, लेकिन वहां मौजूद लखविंदर सिंह नामक व्यक्ति घायल हो गया। घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना के बाद पूरे इलाके में नाकाबंदी कर दी गई है और पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Unafraid criminals in Punjab