पंजाब में दर्दनाक हादसा: लड़ रहे सांडों को हटा रहे युवक को वाहन ने रौंदा, पशुओं समेत मौके पर हुई मौत

संगरूर: स्थानीय मुख्य मार्ग पर आज तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक नौजवान और तीन आवारा पशुओं की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब मृतक नौजवान सड़क पर आपस में लड़ रहे आवारा पशुओं को हटाने की कोशिश कर रहा था।

शहरवासियों के अनुसार, मुख्य मार्ग पर गर्मी से बेहाल कई आवारा पशु बैठे हुए थे। इसी दौरान सुबह करीब 4 बजे एक प्रवासी मजदूर रणजीत राय पुत्र बहादुर राय सैर के लिए निकला। जब वह मुख्य सड़क पर पहुँचा तो वहां कुछ पशु आपस में लड़ रहे थे। लोगों ने बताया कि सड़क की स्ट्रीट लाइटें भी बंद थीं, जिससे वहां काफी अंधेरा था।

रणजीत जब लड़ रहे पशुओं को सड़क से हटाने लगा, तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन रणजीत को रौंदते हुए पशुओं से भी जा टकराया। इस हादसे में रणजीत राय और तीन पशुओं की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद आरोपी चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही सहायक सब-इंस्पेक्टर जसवीर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Tragic accident in Punjab

You cannot copy content of this page