लुधियाना: शहर के व्यस्त राहों रोड पर मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक टिप्पर ट्रक ने सामने अचानक आए ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद टिप्पर अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में ई-रिक्शा चालक या टिप्पर चालक समेत किसी को गंभीर चोटें नहीं आईं और कोई जनहानि नहीं हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों और आसपास के लोगों के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ जब टिप्पर राहों रोड पर शहर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान एक ई-रिक्शा अचानक मुख्य सड़क पर आ गया, जिससे टिप्पर चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। टिप्पर पहले ई-रिक्शा को टक्कर मारते हुए कुछ दूर तक घसीटता ले गया और फिर खुद सड़क पर पलट गया। इस दुर्घटना में टिप्पर को काफी नुकसान पहुंचा है।
देखें VIDEO-
हादसे के तुरंत बाद राहों रोड पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और भीषण जाम की स्थिति पैदा हो गई। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्रेन की मदद से पलटे हुए टिप्पर और क्षतिग्रस्त ई-रिक्शा को सड़क से हटवाया और कड़ी मशक्कत के बाद यातायात को सामान्य कराया।
फिलहाल पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने और चालकों के बयान दर्ज करने के बाद ही हादसे के असल कारणों का पता चल सकेगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
View this post on Instagram
Tipper overturned after dragging e-rickshaw in Punjab