You are currently viewing पाकिस्तान में इस हिन्दू लड़की ने रचा इतिहास, उपलब्धि जान बिना तारीफ किए नहीं रह पाएंगे आप

पाकिस्तान में इस हिन्दू लड़की ने रचा इतिहास, उपलब्धि जान बिना तारीफ किए नहीं रह पाएंगे आप

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में एक 27 वर्षीय हिंदू लड़की ने पहली ही बारे में सेंट्रल सुपीरियर सर्विसेस (CSS) की परीक्षा पास करके इतिहास रच दिया है। 27 साल की डॉक्टर सना रामचंद गुलवानी ने पहले ही प्रयास में परीक्षा पास की है और अब उनकी नियुक्ति पर भी मुहर लग गई है। पाकिस्तान के इतिहास में यह पहली बार है जब किसी हिंदू को इस एग्जाम में कामयाबी मिली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान का यह एग्जाम कितना मुश्किल होता है, इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि 2% से भी कम कैंडिडेट्स कामयाबी हासिल कर पाए हैं। सेंट्रल सुपीरियर सर्विसेस (CSS) के जरिए पाकिस्तान में प्रशासनिक सेवाओं में नियुक्तियां होती हैं। सीधे शब्दों में कहें तो ये भारत के सिविल सर्विसेस एग्जाम की तरह है।

This Hindu girl has created history in Pakistan, you will not be able to live without knowing the achievement