You are currently viewing चंडीगढ़ के इस होटल ने शुरु की नई मुहिम, कोरोना मरीजों तक पहुंचाया जाएगा मुफ्त खाना

चंडीगढ़ के इस होटल ने शुरु की नई मुहिम, कोरोना मरीजों तक पहुंचाया जाएगा मुफ्त खाना

चंडीगढ़: देश में कोरोनावायरस रोगियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। चंडीगढ़ में मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। इसे देखते हुए चंडीगढ़ के एक निजी होटल ने कोरोनो मरीजों के लिए एक विशेष मिशन शुरू किया है, जो उन कोरोनो मरीजों को मुफ्त भोजन मुहैया करवाएगा, जो घर पर खाना नहीं बना सकते। चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया फेज -2 होटल द अल्टियस (The Altius) ने यह अभियान शुरू किया है।

होटल के मालिक एमपीएस चावला ने कहा कि मिशन के पहले दिन लगभग 180 कोरोना रोगियों के घरों में दोपहर का भोजन दिया गया। इस मिशन के तहत, खाना पकाया जाएगा, होटलों में पैक किया जाएगा और मरीजों के घरों में भेजा जाएगा। इसके लिए सोशल मीडिया पर एक मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है, जिस पर व्हाट्सएप पर कॉल या टेक्सट करके भोजन के लिए कहा जा सकता है।

This Chandigarh hotel starts a new campaign, Corona patients will be given free food