जालंधर में शाम 4 बजे तक गुल रहेगी बिजली, इन इलाकों में लगेगा पावर कट

जालंधर: 66 के.वी. स्पोर्ट्स एंड सर्जिकल कॉम्प्लेक्स से चलने वाले 11 के.वी. नीलकमल, वरियाणा-2 और संगल सोहल फीडरों की बिजली आपूर्ति 6 अप्रैल को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी। पावरकॉम के एक अधिकारी ने बताया कि जरूरी मरम्मत कार्य के चलते यह कटौती की जा रही है।

इस कटौती से संगल सोहल, वरियाणा कॉम्प्लेक्स, इंडस्ट्रियल एरिया और आसपास के इलाके प्रभावित होंगे। निवासियों को सलाह दी जाती है कि वे इस कटौती के अनुसार अपनी योजनाओं को समायोजित करें।

There will be no electricity in Jalandhar till 4 pm

You cannot copy content of this page