You are currently viewing तैयार हो जाएं: नए साल पर लग सकता है बिजली बिल में 10 प्रतिशत बढ़ोतरी का झटका, कंपनियों ने दिया ये प्रस्‍ताव

तैयार हो जाएं: नए साल पर लग सकता है बिजली बिल में 10 प्रतिशत बढ़ोतरी का झटका, कंपनियों ने दिया ये प्रस्‍ताव

पटना: बिहार में नए साल में 10 फीसदी तक बिजली महंगी हो सकती है। बिजली कंपनियों की ओर से बिहार विद्युत विनियामक आयोग के समक्ष सौंपी गई याचिका में सभी श्रेणी की बिजली दरों में 10 फीसदी तक वृद्धि का प्रस्ताव दिया गया है। आयोग इस याचिका पर जनसुनवाई के बाद नई दर तय करेगा, जो एक अप्रैल 2022 से प्रभावी होगा।

बिजली आपूर्ति के खर्च में हुई वृद्धि को आधार बनाते हुए कंपनी ने सभी श्रेणी में लगभग 10 फीसदी बिजली दर बढ़ाने का अनुरोध आयोग से किया है। वहीं शहरी घरेलू उपभोक्ताओं के स्लैब को तीन के बदले दो कर दिया गया है। कंपनी ने शून्य से 100 यूनिट के पहले स्लैब को समाप्त कर दिया है। प्रस्ताव के अनुसार अब शहरी घरेलू कनेक्शन में शून्य से 200 यूनिट का पहला स्लैब होगा। जबकि दूसरा स्लैब 201 यूनिट से अधिक का होगा। कंपनी ने औद्योगिक कनेक्शन के लिए नई श्रेणी तय कर दी है।

मौजूदा बिजली दर (रुपए प्रति यूनिट में)

ग्रामीण
यूनिट अनुदान के बगैर अनुदान के बाद

0-50 6.10 2.60
51-100 6.40 2.90
100 से अधिक 6.70 3.15

शहरी
0-100 6.10 4.27
101-200 6.95 5.12
201 से अधिक 8.05 6.22