You are currently viewing इंतजार खत्म: CBSE 12वीं का रिजल्ट जारी, 87.33% छात्र पास- ऐसे चेक करें अपना Result

इंतजार खत्म: CBSE 12वीं का रिजल्ट जारी, 87.33% छात्र पास- ऐसे चेक करें अपना Result

नई दिल्ली: सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस बार पास प्रतिशत 87.33 रहा है। सीबीएसई के 38 लाख छात्र अपने परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।  यह रिजल्ट सीबीएससी की वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in/ पर चेक किया जा सकता है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई ने आज शुक्रवार 22 जुलाई को 12वीं एग्जाम के परिणाम को घोषित कर दिया है। जो स्टूडेंट इस एग्जाम में उपस्थित हुए थे, वे अपने रोल नंबर की मदद से सीबीएसई का रिजल्ट वेबसाइट पर देख सकते हैं।

इन स्टेप्स से चेक कर सकेंगे रिजल्ट
– सबसे पहले सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
– इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
– 10वीं-12वीं का रिजल्ट सामने होगा।
– रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

डिजिलॉकर से ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे रिजल्ट
– सबसे पहले डिजिलॉकर ऐप/वेबसाइट खोलें।
-साइन इन करें और अपना अकाउंट बनाएं।
-अब, होमपेज पर, सीबीएसई परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
-आवश्यक जानकारी प्रदान करें और सबमिट करें।
– रिजल्ट सामने होगा।
– सीबीएसई 10वीं-12वीं के रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

The wait is over CBSE 12th result released, 87.33% students pass – check your result like this