
रायपुर: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है, जिसमें सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। मैनपुर के जंगलों में हुई इस कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया गया है। मारे गए नक्सलियों में 1 करोड़ रुपये का इनामी और सेंट्रल कमेटी का सदस्य मनोज उर्फ मोडेम बालकृष्ण भी शामिल है। इलाके में रुक-रुक कर गोलीबारी अभी भी जारी है और सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस अधिकारियों को मैनपुर के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर गरियाबंद ई-30, एसटीएफ (STF) और सीआरपीएफ (CRPF) की कोबरा (CoBRA) टीम ने एक संयुक्त अभियान चलाया। जैसे ही सुरक्षाबल जंगल में पहुँचे, नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने 10 नक्सलियों को मार गिराया।

रायपुर डिवीजन के आईजी अमरेश मिश्रा और गरियाबंद जिले के एसपी निखिल रखेचा ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मारे गए नक्सलियों में 1 करोड़ का इनामी और नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी का सदस्य मनोज उर्फ मोडेम बालकृष्ण उर्फ भास्कर और 25 लाख रुपये का इनामी नक्सली प्रमोद भी शामिल है। मनोज ओडिशा स्टेट कमेटी का सचिव भी था।
मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और नक्सली सामग्री बरामद की गई है। बरामद हथियारों में सात ऑटोमैटिक हथियार भी शामिल हैं। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और ऑपरेशन अभी भी जारी है, जिससे मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
View this post on Instagram


The sound of gunfire echoed through the jungle




