स्कूल खुलने की घंटी बजी, पर पंजाब के इन इलाकों में जारी रहेंगी छुट्टियां! देखें आपके जिले का क्या है अपडेट?

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने 9 सितंबर से राज्य के सभी स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है, लेकिन यह आदेश हर जगह लागू नहीं होगा। राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाकों में छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अगले आदेशों तक छुट्टियां जारी रखने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में फिरोजपुर और फाजिल्का जिला प्रशासन ने उन स्कूलों की सूची जारी की है जो फिलहाल बंद रहेंगे।

फिरोजपुर के 36 स्कूल रहेंगे बंद
फिरोजपुर की डिप्टी कमिश्नर दीपशिखा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के 36 बाढ़ प्रभावित स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे। हालांकि, जिले के बाकी सभी सरकारी, निजी और सहायता प्राप्त स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय 9 सितंबर से छात्रों के लिए सामान्य रूप से खुल जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि 8 सितंबर को सभी शिक्षक स्कूलों में उपस्थित होकर अपनी निगरानी में साफ-सफाई का काम सुनिश्चित करेंगे, ताकि 9 सितंबर से छात्रों के लिए कक्षाएं सुरक्षित माहौल में शुरू की जा सकें।

बंद रहने वाले स्कूलों में मुख्य रूप से गट्टी रहीम के, धीरा घारा, कमालेवाला, मुठियां वाला, आले वाला, खੁੰदड़ गट्टी और नौ बहराम शेर सिंह समेत 36 स्कूल शामिल हैं, जिनकी पूरी सूची प्रशासन द्वारा जारी की गई है।

फाजिल्का में भी बाढ़ प्रभावित स्कूल बंद
इसी तरह, फाजिल्का की जिला मजिस्ट्रेट डॉ. अमरप्रीत कौर संधू ने भी बाढ़ से हुए नुकसान की रिपोर्ट के आधार पर प्रभावित क्षेत्रों के स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखने का हुक्म जारी किया है। इन स्कूलों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। आदेशों के अनुसार, ब्लॉक फाजिल्का-1 और फाजिल्का-2 के तहत आने वाले कई स्कूल, जिनमें घुड़का, हस्सा कਲਾਂ, झंगड़ भैणी, महातम नगर, गट्टी नंबर-1, तेजा रुहेला और मौजम आदि शामिल हैं, फिलहाल बंद रहेंगे। यह फैसला छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

the school opening bell rang

You cannot copy content of this page