You are currently viewing सामने आई नेपाल में क्रैश हुए विमान के मलबे की पहली तस्वीर, 4 भारतीयों समेत 22 लोग थे सवार

सामने आई नेपाल में क्रैश हुए विमान के मलबे की पहली तस्वीर, 4 भारतीयों समेत 22 लोग थे सवार

नई दिल्ली: नेपाल में क्रैश हुए तारा एयरलाइन के प्लेन के मलबे की पहली तस्वीर सोमवार को सामने आई है। प्लेन का मलबा मुस्तांग इलाके के कोबन में मिला है। यह प्लेन रविवार को हादसे का शिकार हुआ था। तारा एयरलाइन की फ्लाइट 9NAET नेपाल के पोखरा से जोमसोम जा रही थी। सुबह करीब 10 बजे अचानक फ्लाइट लापता हो गई थी।

दिनभर तलाश में ऑपरेशन चलाने के बाद शाम 4 बजे फ्लाइट क्रैश होने की खबर आई थी। प्लेन में क्रू मेंबर्स सहित करीब 22 लोग सवार थे। इनमें 4 यात्री भारत, 2 जर्मनी और 13 नेपाल के थे। फ्लाइट में चालक दल के 3 सदस्य भी थे। विमान 30 साल से अधिक पुराना था।

त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के चीफ ने बताया कि घटनास्थल पर जांच पड़ताल की जा रही है। नेपाल की सेना के प्रवक्ता नारायण सिलवाल ने बताया कि नेपाली सेना हवाई मार्ग के जरिए घटनास्थल पर पहुंच गई है। रेस्क्यू ऑपरेश चलाया जा रहा है।

The first picture of the wreckage of the plane that crashed in Nepal surfaced, 22 people including 4 Indians were on board