You are currently viewing T20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, केएल राहुल का पत्ता कटा, इनके हाथों में होगी टीम की कमान; देखें पूरी लिस्ट

T20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, केएल राहुल का पत्ता कटा, इनके हाथों में होगी टीम की कमान; देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 30 अप्रैल की शाम करीब 4 बजे से भारतीय टीम का ऐलान हुआ। अजीत अगरकर की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की वरिष्ठ चयन समिति ने इसे लेकर बैठक की। रोहित शर्मा दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप में मेन इन ब्लू की कप्तानी करते दिखाई देंगे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में 2022 में टी20 वर्ल्ड कप में वह भारतीय टीम के कप्तान थे। टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी।

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम व्हाइट बॉल क्रिकेट में तीसरा वर्ल्ड कप खेलेगी। पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में वह भारत के कप्तान थे। टीम ने फाइनल से पहले शानदार प्रदर्शन किया था। 10 में 10 मैच जीती थी। फाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। रोहित ने खुद बेहतरीन प्रदर्शन किया था। यही वजह है कि उनपर एक बार फिर भरोसा जताया गया है। खुद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने उनके कप्तान होने की पुष्टि की थी।

टी20 विश्व कप के लिए ये है भारतीय टीम
टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान।

टी20 वर्ल्ड कप में भारत का ग्रुप स्टेज में शेड्यूल
5 जून- भारत बनाम आयरलैंड।
9 जून- भारत बनाम पाकिस्तान।
12 जून- भारत बनाम अमेरिका।
15 जून- भारत बनाम कनाडा।

भारत का ग्रुप
ग्रुप ए – अमेरिका,भारत, पाकिस्तान, कनाडा और आयरलैंड।

 

 

 

 

Indian team announced for T20 World Cup, KL Rahul’s card cut, command of the team will be in his hands; See full list