लुधियाना: लुधियाना में चोरों के हौसले बुलंद हैं। बीती रात टिब्बा रोड स्थित गऊशाला के पास सिंगल ट्रेडर्स नामक एक दुकान में चोरी की घटना सामने आई है। दो चोर दुकान का पिछला दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और करीब 45 मिनट तक दुकान में रहे। इस दौरान उन्होंने गल्ले में रखी 5 लाख रुपए से अधिक की नकदी चुरा ली। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
दुकान के मालिक अभिषेक सिंगला ने बताया कि जब वे सुबह करीब 6 बजे दुकान पहुंचे और शटर खोला, तो अंदर का सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर उन्हें पता चला कि गल्ले से 5 लाख से ज्यादा रुपये गायब हैं।
सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि रात करीब 1:45 बजे दो युवक दुकान में घुसे थे और लगभग 45 मिनट तक अंदर रहे। आश्चर्य की बात यह है कि चोरों ने सिर्फ नकदी ही चुराई, दुकान का कोई और सामान नहीं छुआ।
घटना की सूचना मिलते ही टिब्बा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। यह घटना चोरों के बढ़ते साहस का प्रमाण है, जो इतनी देर तक दुकान में रहकर चोरी की वारदात को अंजाम दे गए।
View this post on Instagram
Terror of thieves in Punjab, broke into the shop by breaking the back door