लुधियाना: लुधियाना शहर में बदमाशों ने सरेराह एक महिला डॉक्टर के साथ छेड़छाड़ की और जब महिला के पति और दोस्त ने विरोध किया तो उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। घटना ग्यासपुरा इलाके में हुई।
पीड़ित महिला डॉक्टर ज्योति सिंह गगन नगर ग्यासपुरा की निवासी हैं। उन्होंने बताया कि वह काम से घर लौट रही थीं, तभी एक्टिवा सवार बदमाशों ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया। जब वह जमीन पर गिरीं तो बदमाशों ने उनके साथ छेड़छाड़ की और अभद्र टिप्पणियां कीं।
स्थानीय लोगों की मदद से डॉक्टर ज्योति को एक्टिवा के नीचे से निकाला गया। उन्होंने तुरंत अपने पति दीपक को फोन करके घटना की जानकारी दी। जब दीपक और उनका एक दोस्त मौके पर पहुंचे तो बदमाशों ने और 8-10 युवकों को बुला लिया। इन युवकों ने मिलकर दीपक, उनकी पत्नी ज्योति और उनके दोस्त पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया।
घायल दीपक, जो पेशे से अकाउंटेंट हैं, ने बताया कि उनकी शादी दो साल पहले हुई थी। उन्होंने कहा, “मेरी पत्नी देर रात काम से लौट रही थी, तभी कुछ बदमाशों ने उसके साथ छेड़छाड़ की। जब मैं अपने दोस्त के साथ मौके पर गया तो उन लोगों ने हमारी एक न सुनी और बीच सड़क पर ही हमारी पिटाई शुरू कर दी। सभी हमलावरों के पास धारदार हथियार थे।”
इस हमले में डॉक्टर ज्योति, उनके पति दीपक और उनके दोस्त को गंभीर चोटें आई हैं। तीनों को घायल अवस्था में सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार और टांके लगाए गए। पीड़ित परिवार ने घटना की शिकायत संबंधित थाने में दर्ज कराने की बात कही है।
View this post on Instagram
Terror of miscreants in Punjab, female doctor was pushed down