You are currently viewing विदेश जाने के इच्छुक स्टूडेंट उठाएं लाभ, Pyramid EServices ने किया कनाडा यूके एप्लीकेशन डे का आयोजन – रजिस्ट्रेशन फीस-बिल्कुल Free

विदेश जाने के इच्छुक स्टूडेंट उठाएं लाभ, Pyramid EServices ने किया कनाडा यूके एप्लीकेशन डे का आयोजन – रजिस्ट्रेशन फीस-बिल्कुल Free

PLN NEWS( अमन बग्गा) कनाडा और यूके में पढ़ाई करने के इच्छुक छात्रों के लिए भारत की मशहूर स्टडी वीजा कंसल्टेंसी कंपनी- पिरामिड ई-सर्विसेज अपनी विभिन्न शाखाओं में 29, 30 और 31 मई को “कनाडा यूके एप्लीकेशन डे” का आयोजन करने जा रही है। जिसमें भाग लेकर छात्र सितंबर 2023 सत्र में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे। गौरतलब है कि इन दिनों के दौरान आगामी सत्र के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की रजिस्ट्रेशन फ़ीस कंपनी द्वारा पूरी तरह से माफ की गई है। मौके का फायदा उठाने के लिए छात्र जालंधर, मोगा, होशियारपुर, लुधियाना, पटियाला, बठिंडा और चंडीगढ़ स्थित पिरामिड के दफ्तरों में जरूर पहुंचे।


पिरामिड के स्टडी वीज़ा माहिरों ने बताया कि सितंबर 2023 सत्र में दाखिले के लिए कनाडा और यूके के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सीटें उपलब्ध हैं। उन्होंने आगे कहा कि सीटें तेजी से भर रही हैं, इसलिए छात्र पिरामिड स्टडी वीज़ा माहिरों से मिलें, अपनी शैक्षणिक प्रोफ़ाइल के अनुसार सही कौर का चयन करें और अपनी सीटें सुरक्षित करें। गौरतलब है कि कनाडा और यूके के 250 से अधिक विश्वविद्यालय और कॉलेज पिरामिड से सीधे जुड़े हुए हैं, जिसके माध्यम से पिरामिड के स्टडी वीज़ा माहिर छात्रों को सबसे सटीक जानकारी प्रदान करते हैं।
अधिक जानकारी के लिए 92563-92563 पर कॉल करें।