You are currently viewing स्वामी मोहन दॉस स्कूल के विद्यार्थियों ने बनाए पोलिंग बूथ जैसे सुंदर मॉडल

स्वामी मोहन दॉस स्कूल के विद्यार्थियों ने बनाए पोलिंग बूथ जैसे सुंदर मॉडल

जालंधर (अमन बग्गा): स्वामी मोहन दॉस स्कूल में दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा सामाजिक विषय के संबंध में पोलिंग बूथ जैसे विषय पर बड़े सुंदर मॉडल बनाए गए। जिसमें समझाया गया कि किस तरह वोटर प्रक्रिया का संचालक किया जाता है। इस तरह के मॉडल बच्चों में नया जोश भरते हैं और ज्ञान को भी बढ़ाते हैं।

स्कूल की मुख्याध्यापिका द्वारा बच्चों के इस मॉडल को देखकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया तथा आगे भी इसी तरह की प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अध्यापक संजय की भी तारीफ की तथा इसी तरह की अन्य प्रतियोगिताएं करवाने के लिए प्रेरित किया।

Students of Swami Mohan Das School made beautiful models like polling booths