HMV के बॉटनी विभागाध्यक्षा डॉ. अंजना भाटिया के राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान-2025 की प्राप्ति हेतु विशिष्ट प्रार्थना सभा का आयोजन

जालंधर (अमन बग्गा): हंसराज महिला महाविद्यालय के लिए यह गौरवान्वित क्षण रहा जब महाविद्यालय के स्नातकोत्तर बॉटनी विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ. अंजना भाटिया को शिक्षक दिवस के शुभअवसर पर माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु के करकमलों से विज्ञान भवन, नई दिल्ली में राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान-2025 से अलंकृत किया गया। इस हेतु डॉ. अंजना भाटिया का विशिष्ट स्वागत करते हुए कॉलेज परिसर में विशिष्ट प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यातिथि स्वरूप जस्टिस (रिटा.) श्री एन.के. सूद उप प्रधान डीएवी प्रबंधकत्र्री समिति तथा चेयरमैन लोकल एडवाइजरी कमेटी तथा श्री वाई.के. सूद, डॉ. सुषमा चावला सदस्य लोकल एडवाइजरी कमेटी उपस्थित रहे। डॉ. अंजना भाटिया का स्वागत कालेज परंपरानुसार ग्रीन प्लांटर, फुलकारी व उपहार भेंट कर किया गया। उनके इस सम्मान हेतु विस्तृत जानकारी देते हुए मंच संचालिका डॉ. मीनू तलवाड़ ने बताया कि इस सम्मान के पूर्व डॉ. अंजना भाटिया व अन्य शिक्षकजनों की भेंट प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के साथ हुई जो एक गौरवान्वित क्षण रहा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं जो अपने ज्ञान, नवोन्मेषण व नैतिक मूल्यों के माध्यम से भारत के भविष्य को निर्मित कर उचित आकार प्रदान करते हैं।

डॉ. भाटिया को यह पुरस्कार शिक्षण क्षेत्र में अपनी विलक्षणता प्रस्तुत करने प्रदान किया गया। एचएमवी में डीबीटी समन्वयक और जीएसटी क्यूरी समन्वयक के रूप में कार्य करने, राष्ट्रीय महिला आयोग के सहयोग के नेतृत्व, एएनआरएफ द्वारा अनुसंधान परियोजना के माध्यम से अनुसंधान करना व कौशल निर्माण आउटरीच कार्यक्रमों में छात्रों का मार्गदर्शन हेतु इस पुरस्कार को प्रदान किया गया। प्राचार्या डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने डॉ. अंजना भाटिया को हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं कहा कि वास्तव में डॉ. भाटिया अन्य शिक्षक वर्ग के लिए प्रेरणास्त्रोत है। उन्होंने बताया कि उन्हें यह पुरस्कार देश भर के उच्च शिक्षा संस्थानों से कुल 21 शिक्षकों का चयन एक कठोर प्रक्रिया के माध्यम से प्रदान किया गया।

डॉ. भाटिया यह प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त करने वाली पंजाब की एकमात्र शिक्षिका हैं। उन्होंने प्रसन्नता प्रकट करते हुए कहा कि डॉ. भाटिया की इस उपलब्धि ने एचएमवी के इतिहास को और अधिक गौरवान्वित एवं महिमामय बना दिया है। उन्होंने एचएमवी के समस्त शिक्षक वर्ग को उनकी इस उपलब्धि हेतु बधाई दी। इस अवसर पर टीचिंग व नान टीचिंग सदस्य भी उपस्थित रह डॉ. भाटिया को उनकी विलक्षण उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Special prayer meeting organized for Dr. Anjana Bhatia

You cannot copy content of this page