
फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद से एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है, जहां एक एयर कंडीशनर (AC) में लगी आग ने एक हंसते-खेलते परिवार को उजाड़ दिया। फरीदाबाद की ग्रीनफील्ड कॉलोनी में स्थित एक मकान में AC की आउटडोर यूनिट में आग लगने के बाद धुएं से दम घुटने के कारण पति-पत्नी और उनकी बेटी की मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर हालत में अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। इस दर्दनाक हादसे में परिवार के पालतू कुत्ते की भी जान चली गई।
यह भयावह घटना ग्रीनफील्ड्स कॉलोनी के गेट संख्या 10 के पास एक इमारत के फ्लैट में हुई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, पहली मंजिल पर लगे AC की आउटडोर यूनिट में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिसके बाद आग भड़क उठी। आग की लपटों ने जल्द ही फ्लैट को अपनी चपेट में ले लिया और घना धुआं पूरे घर में भर गया। मृतकों की पहचान सचिन कपूर, उनकी पत्नी रिंकू कपूर और बेटी सुजान के रूप में हुई है। वहीं, उनके बेटे आर्यन को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि जब आग फ्लैट के अंदर फैली तो परिवार ने अपनी जान बचाने के लिए नीचे की ओर भागने की कोशिश की। लेकिन सीढ़ियों पर धुआं इतना ज्यादा भर चुका था कि वे दूसरी मंजिल पर ही फंसकर रह गए। जहरीले धुएं के कारण कुछ ही देर में सभी का दम घुटने लगा, जिसके चलते दंपति, उनकी बेटी और पालतू कुत्ते ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
दिल्ली-एनसीआर में पहले भी सर्दियों में अंगीठी या हीटर के धुएं से दम घुटने के मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन गर्मी में राहत देने वाले AC की वजह से पूरे परिवार की मौत का यह मामला एक बड़ी चेतावनी है। विशेषज्ञों का कहना है कि किसी भी सूरत में आग लगने पर खुद आग बुझाने की कोशिश करने के बजाय, पहली प्राथमिकता घर से सुरक्षित बाहर निकलना होनी चाहिए। तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित करें, क्योंकि जीवन से बढ़कर कुछ भी नहीं है।
View this post on Instagram


short circuit in outdoor unit




