You are currently viewing झटका: डीजल के रेट में भारी बढ़ोतरी, पेट्रोल के की दाम बढ़ें- जानें आज के रेट्स

झटका: डीजल के रेट में भारी बढ़ोतरी, पेट्रोल के की दाम बढ़ें- जानें आज के रेट्स

नई दिल्ली: आम आदमी के लिए बुरी खबर है। पिछले पांच दिनों में डीजल के रेट में आज चौथी बार बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही आज यानी मंगलवार को पेट्रोल भी महंगा हो गया है। पेट्रोलियम कंपनियों ने डीजल में आज सीधे 25 पैसों की बढ़ोतरी की है। वहीं, पेट्रोल 20 से 22 पैसों तक महंगा हुआ है। बता दें पेट्रोल के दामों में लगभग दो महीनों बाद बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 24, 26 और 27 सितंबर को भी डीजल के दाम बढ़ाए थे।

इस इजाफे के बाद दिल्ली में पेट्रोल 101.39 रुपये और डीजल 89.57 प्रति लीटर हो गया है। लखनऊ में पेट्रोल- 98.51 रुपये प्रति लीटर तो डीजल- 89.98 रुपये प्रति लीटर हो गया है। पटना में पेट्रोल 104.04 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 95.70 रुपये है। जबकि मुंबई में पेट्रोल 107.47 और डीजल 97.21 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

कोलकाता में पेट्रोल 101.87 रुपये प्रति लीटर हो गया है जबकि डीजल 92.62 प्रति लीटर के रेट से बिक रहा है। वहीं चेन्नई में पेट्रोल 99.15 और डीजल 94.17 रुपये प्रति लीटर है। अगर बेंगलुरु की बात करें तो पेट्रोल 104.92 और डीजल 95.06 प्रति लीटर पर पहुंच गया है। भोपाल में पेट्रोल109.85 प्रति लीटर तो एक लीटर डीजल 98.45 रुपये के रेट से आज बिक रहा है।

Shock: Huge hike in diesel rates, increase in petrol prices – know today’s rates