जालंधर: गुरुवार को हिंदू संगठन के एक बैठक बीएमसी चौक ग्रैंड मॉल में हुई जिसमें मीटिंग को संबोधित करते हुए शिव सेना हिन्दू टकसाली के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार बंटी, शिव सेना बालासाहिब ठाकरे के पंजाब कार्यकारिणी अध्यक्ष रोहित जोशी जी, हिन्दू तालमेल कमेटी पंजाब प्रधान ललित बब्बू , प्रधान गोबिंद गौ धाम अभिषेक बक्शी , जिला प्रधान दिनेश चौहान , जिला वाईस प्रधान राकेश कुमार शामिल हुए।
दरअसल, 13 तारीख को शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर में होने वाले जागरण में प्रसिद्ध गायक कन्हैया मित्तल जी का विरोध करने का एक पास्टर की ओर से प्रेस नोट जारी किया गया था जिसे लेकर हिंदू समाज और शिवसेना नेताओं में बहुत रोष है।
उत्तर भारत के प्रसिद्ध श्री देवी तालाब मंदिर शक्तिपीठ में हो रहे जागरण के विरोध को लेकर रोहित जोशी ने साफ तौर पर चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर हमारे धार्मिक जागरण में किसी भी तरह की शरारती आंसरों की ओर से माहौल खराब करने की कोशिश की गई तो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। रोहित जोशी ने कहा की अगर किसी को कन्हैया मित्तल से कोई दिक्कत है तो वह कानून का सहारा ले किसी भी धार्मिक प्रोग्राम का माहौल खराब करना बिल्कुल गलत है और हमारी पुलिस कमिश्नर जालंधर से भी मांग है अगर कोई भी धार्मिक प्रोग्राम में छेड़छाड़ अथवा प्रोग्राम खराब करने की कोशिश करेगा उस पर तुरंत सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
Shiv Sena will oppose those opposing Kanhaiya Mittal’s religious awakening on April 13: Rohit Joshi