
मानसा: पंजाब के मानसा जिले में मंगलवार देर रात एक दहला देने वाली वारदात सामने आई है। शिवसेना (शिंदे गुट) के शहरी प्रधान चंदन जिंदल पर उनके घर में घुसकर तेजधार तलवारों से जानलेवा हमला किया गया। इस हमले में वह बुरी तरह से लहूलुहान हो गए। उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है और उन्हें मानसा सिविल अस्पताल से पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।
शिवसेना (शिंदे गुट) के मालवा जोन के प्रधान अंकुश जिंदल के अनुसार, हमले के पीछे पड़ोसी के साथ चल रही पुरानी रंजिश हो सकती है। जानकारी के मुताबिक, कुछ समय पहले चंदन जिंदल के पड़ोसी ने अपने घर पर एक CCTV कैमरा लगवाया था, जिसका मुंह चंदन के घर की तरफ था। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में तनातनी बढ़ गई थी।

आरोप है कि इसी रंजिश का फायदा उठाते हुए मंगलवार आधी रात को हथियारों से लैस कुछ लोग चंदन जिंदल के घर में घुस आए। हमलावरों ने चंदन पर तलवारों से ताबड़तोड़ वार किए और उन्हें बुरी तरह जख्मी कर मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमलावरों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है। इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है।
View this post on Instagram


Shiv Sena leader hacked with swords in Punjab










