You are currently viewing 55 हजार की स्कूटी और 15 लाख का नंबर! चंडीगढ़ में VIP नंबरों के लिए ऐसी दीवानगी देखी है कहीं?

55 हजार की स्कूटी और 15 लाख का नंबर! चंडीगढ़ में VIP नंबरों के लिए ऐसी दीवानगी देखी है कहीं?

चंडीगढ़: यह तो सभी जानते हैं कि भारत में लोगों को गाड़ियों का कितना शौक है, लेकिन चंडीगढ़ में यह शौक गाड़ियों से कहीं ज्यादा उनके वीआईपी रजिस्ट्रेशन नंबरों के लिए देखने को मिल रहा है। यहां लोग अपनी पसंद का नंबर लेने के लिए इतनी बड़ी रकम चुका रहे हैं कि कई बार तो नंबर की कीमत गाड़ी की कीमत से बीस गुना तक ज्यादा हो जाती है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, चंडीगढ़ प्रशासन के रजिस्ट्रेशन एंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी (RLA) के आधिकारिक नीलामी के आंकड़े हैरान करने वाले हैं। जनवरी 2020 और जुलाई 2025 के बीच, शहर में ऐसे दर्जनों ‘फैंसी’ नंबर नीलाम हुए, जिनकी बोली गाड़ियों की कीमत से कहीं ज्यादा थी।

आंकड़े बताते हैं कि अप्रैल 2022 में हुई एक नीलामी में, एक खरीदार ने महज 55,585 रुपये की स्कूटी के रजिस्ट्रेशन नंबर के लिए 15.44 लाख रुपये की अविश्वसनीय बोली लगाई। इसका मतलब है कि नंबर प्लेट की कीमत उस स्कूटी से लगभग 28 गुना ज्यादा थी, जिस पर उसे लगाया जाना था।

यह कोई इकलौती घटना नहीं है। जून 2024 में, 59,336 रुपये कीमत वाले एक अन्य दोपहिया वाहन के लिए एक नंबर 4.95 लाख रुपये में नीलाम हुआ। ये आंकड़े दिखाते हैं कि चंडीगढ़ के निवासी अपनी पसंद का नंबर पाने के लिए किस हद तक पैसा खर्च करने को तैयार हैं, भले ही इसके लिए उन्हें गाड़ी से कई गुना ज्यादा कीमत क्यों न चुकानी पड़े।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Scooty worth 55 thousand