You are currently viewing Sahara प्रमुख सुब्रत रॉय का दिल का दौरा पड़ने से निधन, 75 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

Sahara प्रमुख सुब्रत रॉय का दिल का दौरा पड़ने से निधन, 75 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

लखनऊ: ‘सहारा इंडिया’ समूह के प्रबंध कार्यकर्ता एवं अध्यक्ष सुब्रत राॅय सहारा का मंगलवार देर रात मुबंई के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

वह करीब 75 वर्ष के थे। सहारा समूह द्वारा यहां जारी एक बयान में बताया गया है कि श्री रॉय को स्वास्थ्य में गिरावट के बाद 12 नवंबर को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल और मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (केडीएएच) में भर्ती कराया गया था। आज रात करीब साढ़े दस बजे उन्होने अंतिम सांस ली। श्री रॉय मेटास्टैटिक घातकता, उच्च रक्तचाप और मधुमेह से पीड़ित थे। उनके अंतिम संस्कार की सूचना बाद मे दी जायेगी।

सहारा परिवार ने अपने अध्यक्ष के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुये कहा, श्री राॅय की क्षति पूरे सहारा इंडिया परिवार को गहराई से महसूस होगी। सहाराश्री जी उन सभी के लिए एक मार्गदर्शक शक्ति, मार्गदर्शक और प्रेरणा के स्रोत थे जिन्हें उनके साथ काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था।

सहारा इंडिया परिवार सहाराश्री की विरासत को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और हमारे संगठन को आगे बढ़ाने में उनके दृष्टिकोण का सम्मान करना जारी रखेगा।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Sahara chief Subrata Roy dies of heart attack, breathed his last at the age of 75