You are currently viewing साधू सिंह धर्मसोत ने जमानत के लिए खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, मोहाली कोर्ट से हुए निराश

साधू सिंह धर्मसोत ने जमानत के लिए खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, मोहाली कोर्ट से हुए निराश

चंडीगढ़: वन घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में फंसे पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत ने अब जमानत के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। धर्मसोत ने जमानत के लिए पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की है। इससे पहले उन्होंने मोहाली कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था।

बता दें कि मोहाली की अदालत ने भ्रष्टाचार मामले में पूर्व वन मंत्री साधु सिंह धर्मसोत की नियमित जमानत याचिका सोमवार को खारिज कर दी। इसी तरह मोहाली कोर्ट ने चन्नी सरकार के दौरान वन मंत्री रहे संगत सिंह गिलजियां के भतीजे दलजीत सिंह गिलजियां को जमानत देने से इनकार कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि साधु सिंह धर्मसोत को विजिलेंस ब्यूरो ने 6 जून को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया है। धर्मसोत कैप्टन अमरिंदर सिंह के समय में वन मंत्री थे। उन पर परमिट के बावजूद पेड़ काटने के लिए 500 रुपये का कमीशन लेने का आरोप है। उनसे लगभग सवा लाख की रिश्वत का खुलासा हुआ था।

Sadhu Singh Dharamsot approached the High Court for bail, disappointed with the Mohali court