DAV कॉलेज में बवाल: फिजिकल टीचर सस्पेंड, प्रिंसिपल के खिलाफ धरने पर बैठे अध्यापक; पुलिस पहुंची

लुधियाना: स्थानीय पीसीसीटीयू एलआर डीएवी कॉलेज में उस समय तनाव का माहौल बन गया, जब शिक्षकों ने एक फिजिकल एजुकेशन टीचर के निलंबन के विरोध में प्रिंसिपल के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। कॉलेज प्रिंसिपल पर बिना किसी पूर्व सूचना के डॉ. परविंदर सिंह को निलंबित करने का आरोप है, जिसके बाद पूरा स्टाफ लामबंद हो गया है।

जानकारी के अनुसार, डॉ. परविंदर सिंह पर जिम का कुछ सामान ले जाने का आरोप लगाकर उन्हें निलंबित किया गया है। वहीं, प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों का कहना है कि यह कार्रवाई पूरी तरह से गलत और नियमों के विरुद्ध है। उन्होंने बताया कि डॉ. परविंदर सिंह खुद लगातार प्रिंसिपल को पत्र लिखकर जिम के सामान की जांच (स्टॉक चेकिंग) करवाने की मांग कर रहे थे, लेकिन प्रिंसिपल ने बिना कोई जांच करवाए ही एकतरफा कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया।

इस कार्रवाई के विरोध में शिक्षक कर्मचारियों ने तत्काल प्रभाव से सभी प्रशासनिक जिम्मेदारियों का बहिष्कार करने का फैसला किया है। इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया है कि शनिवार से वे प्रिंसिपल का सामाजिक बहिष्कार भी करेंगे। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि निलंबन के आदेश को तुरंत वापस लिया जाए और भविष्य में इस तरह की कार्रवाई से पहले नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाए।

स्थिति को तनावपूर्ण होता देख थाना सिटी जगराओं की पुलिस भी कॉलेज परिसर में पहुंच गई है, ताकि किसी भी तरह के विवाद को बढ़ने से रोका जा सके। कॉलेज में फिलहाल माहौल गरमाया हुआ है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

ruckus in DAV college

You cannot copy content of this page