
लुधियाना: शहर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब वे पुलिस चौकी के पास भी खूनी वारदातों को अंजाम देने से नहीं हिचकिचा रहे। जसपाल बांगड़ रोड पर काम से घर लौट रहे एक युवक पर चार लुटेरों ने सिर्फ एक मोबाइल फोन के लिए दातर (धारदार हथियार) से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस जानलेवा हमले में युवक का चेहरा बुरी तरह कट गया, जिस पर 19 टांके आए हैं। इसके अलावा उसका एक हाथ और पैर भी टूट गया है।
पीड़ित बृजभान शर्मा, जो ग्यासपुरा के महादेव नगर के निवासी हैं, ने अपनी दर्दनाक आपबीती सुनाई। उन्होंने बताया कि वह जसपाल बांगड़ रोड पर स्थित एक कंपनी से अपनी ड्यूटी खत्म करके घर लौट रहे थे। जैसे ही वह कंगनवाल पुलिस चौकी से लगभग आधा किलोमीटर आगे बढ़े, दो बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और मोबाइल छीनने की कोशिश की।

जब बृजभान ने इसका विरोध किया, तो लुटेरों ने फोन पर अपने दो और साथियों को बुला लिया। चारों ने मिलकर बृजभान को पीटना शुरू कर दिया। हाथापाई के दौरान उनका मोबाइल भी टूट गया। इससे गुस्साए बदमाशों ने दातर निकालकर उन पर हमला कर दिया और उन्हें लहूलुहान हालत में सड़क पर तड़पता छोड़कर फरार हो गए।
किसी तरह हिम्मत जुटाकर बृजभान अपने घर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि जसपाल बांगड़ रोड पर लूटपाट की यह कोई पहली घटना नहीं है। यह सड़क अपराधियों के लिए एक सुरक्षित अड्डा बन चुकी है, जहां आए दिन ऐसी वारदातें होती रहती हैं, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।
View this post on Instagram


Robbers became fearless in Punjab




