You are currently viewing RBI ने SBI पर ठोका 1 करोड़ रुपए का जुर्माना, जानें वजह

RBI ने SBI पर ठोका 1 करोड़ रुपए का जुर्माना, जानें वजह

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक ने नियमों के उल्लंघन के लिए भारतीय स्टेट बैंक पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। भारतीय रिजर्व बैंक (वाणिज्यिक बैंकों और चुनिंदा वित्तीय संस्थानों द्वारा धोखाधड़ी वर्गीकरण और रिपोर्टिंग) दिशा-निर्देश 2016 में निहित निर्देशों का पालन न करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक पर ये कार्रवाई की गई है। भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि ये कार्रवाई नियामक अनुपालन में कमियों पर आधारित है और बैंक द्वारा अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता से इसका संबंध नहीं है।

RBI fined SBI Rs 1 crore, know the reason