
जालंधर: भ्रष्टाचार के मामले में फंसे विधायक रमन अरोड़ा की मुश्किलें कम होने की बजाय लगातार बढ़ती जा रही हैं। हाईकोर्ट से एक मामले में जमानत मिलने की राहत भी उन्हें ज्यादा देर नसीब नहीं हुई। जालंधर पुलिस ने उन्हें एक नए मामले में प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया था, और रविवार को कोर्ट ने उन्हें फिर से तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
रविवार को जब विधायक अरोड़ा का पिछला तीन दिन का रिमांड खत्म होने पर उन्हें अदालत में पेश किया गया। पुलिस ने एक नए शिकायतकर्ता का हवाला देते हुए कोर्ट से 10 दिन के रिमांड की मांग की। हालांकि, अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद 10 दिन की बजाय तीन दिन के रिमांड को मंजूरी दी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए विधायक रमन अरोड़ा के वकील नवीन चड्ढा ने बताया कि पुलिस ने यह रिमांड राजिंदर कुमार नामक व्यक्ति की शिकायत के आधार पर हासिल किया है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि विधायक अरोड़ा ने लाटरी चलवाने की आड़ में उनसे पैसे लिए थे। वकील चड्ढा ने यह भी बताया कि पुलिस ने इस नए मामले में अभी तक किसी भी तरह की कोई रिकवरी नहीं दिखाई है। इस नए मामले के सामने आने के बाद यह स्पष्ट है कि विधायक अरोड़ा की कानूनी मुसीबतें अभी और लंबी चल सकती हैं।
View this post on Instagram


raman arora now trapped in ‘lottery’ case




