You are currently viewing प्लेटफॉर्म टिकट को लेकर रेलवे ने दी बड़ी राहत, कीमत में की भारी कटौती

प्लेटफॉर्म टिकट को लेकर रेलवे ने दी बड़ी राहत, कीमत में की भारी कटौती

नई दिल्ली: सेंट्रल रेलवे ने अब प्लेटफॉर्म टिकट के दाम कम करने का फैसला किया है। सेंट्रल रेलवे (मध्य रेलवे) द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, अब 50 रुपए की जगह प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपए का कर दिया गया है। देश के मुताबिक, सीएसएमटी, दादर, एलटीटी, ठाणे, कल्याण और पनवेल स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत अब 10 रुपये कर दी गई। ये आदेश 25 नवंबर से लागू है।

रेलवे ने कोरोना वक्त में रेलवे का परिचालन बंद कर दिया था। लेकिन बाद में जब कोविड के हालात सुधरने लगे तो भारतीय रेलवे धीरे-धीरे ट्रेनों का परिचालन बहाल करना शुरू कर दिया और सभी ट्रेनों के नंबर बदलकर स्पेशल कैटेगरी में कर दिया गया था।

इसी के साथ ट्रेनों के टिकट की कीमतों में भी इजाफा किया गया था। रेलवे ने कोरोना काल में प्लेटफॉर्म टिकट के दाम को बढ़ाकर 50 रुपए तक करने का फैसला किया था। ताकि प्लेटफॉर्म पर भीड़ कम की जा सके।

Railway gave big relief regarding platform ticket, huge price cut