
अमृतसर: पंजाब पुलिस ने सीमा पार से चल रहे हथियार तस्करी के एक और नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर की टीम ने एक खुफिया-आधारित ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान से जुड़े इस मॉड्यूल के एक सदस्य को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 5 पिस्टल बरामद किए हैं।
डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि एक तस्कर ने भारत-पाक सीमा के पास से हथियारों की खेप उठाई है और उसे राज्य में सक्रिय आपराधिक तत्वों तक पहुंचाने वाला है। इस सूचना पर काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा।

डीजीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तान में बैठे अपने हैंडलर के निर्देशों पर काम कर रहा था। यह हथियार राज्य में गैंगस्टरों और अपराधियों को सौंपे जाने थे ताकि पंजाब का शांति और सौहार्द बिगाड़ा जा सके, लेकिन पुलिस ने उनके मंसूबों को समय रहते नाकाम कर दिया।पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से कुल 5 पिस्टल बरामद किए हैं, जिनमें शामिल हैं:
2 पिस्तौल (9MM बोर)
2 पिस्तौल (.30 बोर)
1 पिस्तौल (.32 बोर)
इस संबंध में एसएसओसी (SSOC), अमृतसर में मामला दर्ज कर लिया गया है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि एक विशेष टीम इस पूरे नेटवर्क की आगे और पीछे की कड़ियों को खंगालने में जुट गई है ताकि इसमें शामिल अन्य लोगों को भी पकड़ा जा सके। उन्होंने कहा, “पंजाब पुलिस राज्य में नशा और आतंक के गठजोड़ को तोड़ने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और पंजाब की अमन-शांति को भंग करने की कोशिश करने वाले किसी भी तत्व को बख्शा नहीं जाएगा।”
View this post on Instagram


Punjab Police got a big success










