You are currently viewing पंजाब पुलिस को मिली सफलता: शिवसेना नेता हनी महाजन पर हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद

पंजाब पुलिस को मिली सफलता: शिवसेना नेता हनी महाजन पर हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद

गुरदासपुर: पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। धारीवाल में 10 फरवरी को शिवसेना नेता हनी महाजन पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को काबू कर लिया है। आरोपियों के पास से असला व गोली सिक्का बरामद किए गए है। इस हमले में हनी महाजन पर फायरिंग की गई थी जिसमें वह घायल हो गए थे, जबकि उनका एक साथी अशोक कुमार मारा गया था। इस संबंध में जिला पुलिस अधिक्षक गुरदासपुर स्र्वणदीप सिंह ने बताया कि शाहपुरकंडी पुलिस ने 27 मार्च को एक नाके पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था जिनसे रिवाल्वर तथा गोली सिक्का बरामद हुआ था।


उन्होंने आरोपियों की पहचान जगमीत सिंह उर्फ मीत पुत्र नरिन्द्र सिंह निवासी पब्बा रानी कलां पुलिस स्टेशन डेरा बाबा नानक, लवप्रीत सिंह उर्फ लव पुत्र लखबीर सिंह निवासी जग्गियाखुर्द पुलिस स्टेशन फतेहगढ़ चूडियां तथा रजिन्द्र सिंह उर्फ निक्कु पुत्र कश्मीर सिंह निवासी गुन्नोपुर पुलिस स्टेशन भैणी मीयां खां के रूप में बताई।

पुलिस अधिकारी के अनुसार आरोपी दसूहा से एक आई20 कार तथा कत्थुनंगल से मोटरसाइकिल लूटने सहित जिला पुलिस बटाला के गांव ढिल्लवां में एक पूर्व सरपंच दलबीर सिंह की हत्या के लिए भी आरोपी थे। 10 फरवरी को जब अशोक कुमार की धारीवाल में हत्या की गई थी तथा हनी महाजन को घायल किया गया था उस संबंधी धारीवाल पुलिस ने हत्या संबंधी केस भी दर्ज किया हुआ है।