You are currently viewing नए नशा छुड़ाओ केंद्रों को लेकर पंजाब सरकार ने लिया बड़ा फैसला

नए नशा छुड़ाओ केंद्रों को लेकर पंजाब सरकार ने लिया बड़ा फैसला

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने नए नशा छुड़ाओ केंद्र खोलने पर फिलहाल रोक लगा दी है। सरकार द्वारा पहले से चल रहे केंद्रों की समीक्षा करने के बाद आदेश दिए गए हैं। संबंधित विभाग के अधिकारियों को 15 दिनों में समीक्षा का काम करने के लिए कहा गया है। अधिकारियों को समीक्षा के बाद ही नए केंद्र खोलने की हिदायत दी गई हैं।

पंजाब में सरकारी स्तर पर 35 नशा छुड़ाओ केंद्र चलाए जा रहे हैं। पंजाब भर में निजी स्तर पर 96 केंद्र चलाए जा रहे है। इस समय चार लाख से ज्यादा लोग सरकारी और गैर सरकारी नशा छुड़ाओ केंद्रों में इलाज करवा रहे हैं। पंजाब में नशों को रोकने के लिए सरकार ने अब इन नशा छुड़ाओं केंद्रों की समीक्षा करने का फैसला किया है।

Punjab government took a big decision regarding new drug de-addiction centers