अमृतसर Punjab Crime: बड़ी खबर सामने आई है की कमिश्नरेट पुलिस द्वारा एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। जिसके सम्बन्ध विदेशी नशा तस्करों के साथ थे। आरोपी की पहचान सोहेल निवासी लोहगढ़ के रूप में हुई है।
इस सबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमश्निर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया की उनको गुप्त सूचना मिली थी की सोहेल नशा बेचने का काम करता है और उसके कुछ विदेशी तस्करो के साथ भी संबंध हैं।
जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया और पूछताछ के दौरान सोहेल ने बताया की पहले वह अंडो की रेडी लगाता था और कुछ महीने पहले उसने तस्करी का काम शुरू किया है। दिए बयान में सोहेल ने बताया की उसके सम्पर्क में पाकिस्तान और कुछ विदेशी तस्कर है। पुलिस द्वारा आरोपी के सारे रिकार्ड्स खंगाले जा रहें है और इस संबंध में और बड़े खुलासे आगे हो सकते है। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
View this post on Instagram