चंडीगढ़: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणामों से असंतुष्ट छात्रों के लिए री-चेकिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। जो छात्र अपने प्रश्नपत्रों की दोबारा जांच करवाना चाहते हैं, वे 21 मई से 4 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरना होगा और निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा।
री-चेकिंग के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को ऑनलाइन फॉर्म और फीस भरने के बाद उसका प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रखना होगा। बोर्ड को इसकी हार्ड कॉपी जमा करवाने की आवश्यकता नहीं होगी। विस्तृत जानकारी के लिए छात्र पीएसईबी की वेबसाइट www.pseb.ac.in पर जा सकते हैं।
वेबसाइट के होम पेज पर री-चेकिंग के लिए फॉर्म भरने और फीस जमा करने का विकल्प उपलब्ध होगा। इसके अतिरिक्त, बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर हेल्पलाइन नंबर भी दिए हैं। छात्र इन नंबरों पर कॉल करके फॉर्म भरने में आने वाली किसी भी समस्या के समाधान के लिए सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
View this post on Instagram
PSEB re-checking schedule released after board exam