You are currently viewing PSEB ने घोषित किए 5वीं कक्षा के नतीजे, 99.76 प्रतिशत छात्र हुए पास- ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

PSEB ने घोषित किए 5वीं कक्षा के नतीजे, 99.76 प्रतिशत छात्र हुए पास- ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

मोहाली: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को पांचवीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। पांचवीं का रिजल्ट छात्र मंगलवार सुबह नौ बजे से बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.se.in पर देख सकते है। आज पांचवीं के छात्रों की गई घोषणा के अनुसार कुल 314472 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 313712 छात्रों परीक्षा पास की है। जबकि परिणाम 99.76 प्रतिशत रहा।

बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. योगराज ने कहा कि पांचवीं कक्षा से संबंधित 4 विषयों में परीक्षाएं आयोजित की गईं और उनमें प्राप्त अंकों के आधार पर परिणाम घोषित किया गया है। कोरोना महामारी के चलते स्वागत जीवन और गणित का पेपर नहीं हो सका। लड़कियों का रिजल्ट 99.80 और लड़कों का 99.73 रहा।

जानें कैसे करें रिजल्ट चेक

1. सबसे पहले पंजाब शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं।

2. होम पेज पर,Class 5th Result के लिंक पर क्लिक करें

3. अब एक विंडो खुलेगी। यहां अपने रोल नंबर और डिटेल्स दर्ज करें।

4. ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।

5. कक्षा 5वीं का परीक्षा परिणाम 2021 आपकी स्क्रीन पर आज जाएगा।

6. पीएसईबी परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।

PSEB declared the results of class 5, 99.76 percent students passed – check your results like this