You are currently viewing PSEB: 8वीं और 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित, लड़कियों ने फिर मारी बाजी- ऐसे देखें अपना रिजल्ट

PSEB: 8वीं और 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित, लड़कियों ने फिर मारी बाजी- ऐसे देखें अपना रिजल्ट

चंडीगढ़: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने 10वीं और 8वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड के उप चेयरमैन वरिंदर भाटिया ने बताया कि बोर्ड परीक्षा परिणाम इंटरनल असेसमेंट के आधार पर घोषित किए हैं। इस बार बोर्ड की ओर से स्टूडेंट्स को ग्रेड के साथ प्रतिशत भी दिया गया है। दसवीं बोर्ड परीक्षा में तीन लाख 21 हजार 384 छात्रों में तीन लाख 21 हजार 163 छात्र पास हुए हैं। दसवीं का परीक्षा परिणाम 99.93 प्रतिशत है 8वीं क्लास का परिणाम 99.87% रहा।

दोनों कक्षाओं में लड़कियों ने फिर लड़कों को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि PSEB कक्षा 10 की परीक्षा में कुल 3 लाख 21 हजार 384 (3,21,384) उम्मीदवार उपस्थित हुए, जिनमें से 3, 21,163 छात्रों ने इसे पास किया है. PSEB 8वीं का परिणाम 2021 भी आज घोषित किया गया। परीक्षा में कुल 3,07,272 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 3,06,894 छात्रों ने परीक्षा पास कर ली है। छात्र अपने परिणाम वेबसाइट पर मंगलवार सुबह से लिंक एक्टिव होने के बाद देख सकते हैं।

पीएसईबी कक्षा 10 के परिणाम 2021 (वेबसाइट पर जारी होने के बाद) की जांच ऐसे कर सकते हैं-

1) सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं।
2) पीएसईबी कक्षा 10 परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
3) अपना नाम या रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
4) आपका कक्षा 10वीं का परिणाम प्रदर्शित होगा।
5) रिजल्ट का प्रिंटआउट ले लें और अपने कंप्यूटर पर भी सेव कर लें।

 

PSEB: 8th and 10th standard results declared, girls again won