You are currently viewing प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन नार्थ जोन एआईसीपी की जोनल ज्वाइंट सचिव चुनी गई

प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन नार्थ जोन एआईसीपी की जोनल ज्वाइंट सचिव चुनी गई

जालंधर (अमन बग्गा): हंस राज महिला महाविद्यालय परिवार के लिए यह बहुत गर्व की बात है कि प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन को एआईसीपी के नार्थ की जोनल ज्वाइंट सचिव चुना गया है। एसोसिएशन ऑफ इंडियन कॉलेज प्रिंसीपल्स नेशनल स्तर पर रजिस्टर होने वाली कॉलेज प्रिंसिपलों की पहली एसोसिएशन है। यह एसोसिएशन एकैडमिशियन प्रशासकों व पॉलिसी मेकर्स को विस्तृत संचार साधन उपलब्ध करवाती है।

प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन को दूरदर्शी सोच वाली महिला व नारी सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए इस पोजिशन के लिए चुना गया। उन्होंने जिला प्रशासन, एनजीओ, मल्टी नेशनल कंपनियों, शैक्षणिक संस्थानों के साथ मिलकर कई बड़े प्रोजैक्ट शुरू किए हैं। जिनमें प्रोजैक्ट ग्रीन जालंधर कॉलेज के सामने ग्रीन बैल्ट बनाने का प्रोजैक्ट, झुग्गी-झौंपडिय़ों के बच्चों को पढ़ाना, यूबीए के अन्तर्गत गांवों को गोद लेना, पहला फूड फॉरेस्ट बनाना, वेस्ट पेपर रीसाइक्लिंग यूनिट लगाना, मुफ्त स्किल एनहांसमेंट प्रोग्राम आयोजित करना, वोटिंग के लिए जागरूक करना, कॉनवोकेशन गाउन को पारम्परिक अंगवस्त्रों से बदलना, लीगल लिटरेसी सैल स्थापित करना, साइबर लॉ सैल बनाना, एचएमवी ऑन कैंपस रेडियो चलाना, एचएमवी मोबाइल एप शुरू करना व अन्य प्रोजैक्ट शामिल हैं।

महात्मा हंसराज बेस्ट प्रिंसिपल अवार्ड प्राप्त करने वाली वह सबसे युवा प्रिंसिपल हैं। इसके अतिरिक्त डा. सरीन प्रिंसिपल पार एक्सीलेंस अवार्ड, नादिया मुराद वुमैन एक्सीलैंसी अवार्ड, आयरन लेडी अवार्ड, महात्मा गांधी अवार्ड फॉर नोबल पीस, एजुकेशन वल्र्ड से एक्सट्राआरडीनेरी लीडरशिप अवार्ड भी प्राप्त कर चुकी हैं। प्राचार्या डा. सरीन ने परमपिता परमात्मा, डीएवी प्रबन्धकत्र्री समिति तथा एआईसीपी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि वह सदैव समाज व देश की भलाई के लिए तत्पर हैं।

Principal Prof. Dr. Ajay Sarin North Kaon Elected as Colonel Joint Secretary of AICP