You are currently viewing मंहगाई का तगड़ा झटका ! पेट्रोल हुआ 26 रुपए और डीजल हुआ 17 रुपए लीटर महंगा, पढ़े पूरी खबर….

मंहगाई का तगड़ा झटका ! पेट्रोल हुआ 26 रुपए और डीजल हुआ 17 रुपए लीटर महंगा, पढ़े पूरी खबर….

पाकिस्तानःमंदी की मार झेल रहे पाकिस्तान में मंहगाई लगातार बढ़ती जा रही है। इस कारण आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक बार फिर पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोल की कीमतों में 26 रुपये और 2 पैसे की और वहीं डीजल में 17 रुपये 34 पैसे की बढ़ौतरी की गई है।

इस बढ़ौतरी से आम जनता में हाहाकार मच गया है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पाक सरकार ने जनता को राहत देने का वादा किया था,पर इस बढ़ोतरी ने लोगों पर आर्थिक बोझ को और बढ़ाया है।

अब पेट्रोल की नई कीमत 331 रुपये 38 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत 329 रुपए 18 पैसे प्रति लीटर हो चुकी है. बता दें कि ई.सी.सी. ने ओ.एम.सी. और डीलरों के लिए पेट्रोल और डीजल बिक्री मार्जिन में बढ़ोतीर की मंजूरी दी है. ऐसे में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आगे और बढ़ोतरी देखी जा सकती है।  अब देखना होगा कि आर्थिक संकट की मार झेल रहे पाक पर इस बढोतरी का क्या असर पड़ता है। 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Om Visa (@om_visa)