You are currently viewing पंजाब में सामने आया दिल दहला देने वाला मामला, बच्चे पर सैनिटाइजर फेंककर लगा दी आग, बुरी तरह झुलसा चेहरा

पंजाब में सामने आया दिल दहला देने वाला मामला, बच्चे पर सैनिटाइजर फेंककर लगा दी आग, बुरी तरह झुलसा चेहरा

अमृतसर: पंजाब में दिल दहला देने वाला मामला सामनेे आया है। यहां एक बच्चे पर सैनिटाइजर फेंककर उसका चेहरा झुलसा दिया गया है। 14 साल के बच्चे के इस वारदात को अंजाम दिया। सात वर्षीय पीड़ित इस समय गंभीर अवस्था में सिविल अस्पताल में उपचारधीन है।

जानकारी देते हुए पीड़ित बच्चे की मां सीमा ने बताया कि वह शिलांग से कुछ दिन पहले ही अमृतसर में अपने रिश्तेदारों के यहां आए हैं। लॉकडाउन की वजह से वे वापस जा नहीं सके। वीरवार को उनका बेटा मनिंदर घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान पड़ोसी के चौदह वर्षीय बेटे मन्ना ने पहले अपने हाथ में सैनिटाइजर लगाया और फिर मनिंदर के चेहरे पर स्प्रे कर दिया। इसके बाद उसने माचिस से तीली निकालकर जलाई और मनिंदर के चेहरे पर फेंक दी। इससे मनिंदर का चेहरा जलने लगा औऱ वह जोर-जोर से चिल्लाया।

उन्होंने बताया कि बच्चे का शोर सुनकर जब बाहर आए तो उसका चेहरा जल रहा था। तुरंत बच्चे को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने की वजह से उसे सिविल अस्पताल अमृतसर रैफर कर दिया गया। डाक्टरों के अनुसार बच्चे का चेहरा बुरी तरह झुलस गया है और इलाज जारी है। घटना के संबंध में पुलिस को सूचित कर दिया गया है।

Panic case came to light in Punjab, a child was thrown into the fire by throwing a sanitizer on her, badly scorched face