You are currently viewing अब JIO ने भी बढ़ाए टैरिफ के दाम, 1 दिसंबर से लागू होंगी ये नई कीमतें

अब JIO ने भी बढ़ाए टैरिफ के दाम, 1 दिसंबर से लागू होंगी ये नई कीमतें

नई दिल्ली: एयरटेल और वोडा आइडिया के बाद टेलीकॉम क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस जियो ने भी अपने टैरिफ प्लान के रेट बढ़ा दिए हैं। जियो ने आज नए अनलिमिटेड प्लान्स की घोषणा की। नए प्लान 1 दिसंबर से लागू होंगे। रिलायंस जियो का दावा है कि उसके टैरिफ रेट्स अब भी इंडस्ट्री में सबसे कम हैं।

जियो के विभिन्न प्लान्स में 31 रुपए से लेकर 480 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। जियोफोन के लिए विशेष तौर पर लाए गए पुराने 75 रुपए के प्लान की नई कीमत अब 91 रुपए होगी। अनलिमिटेड प्लान्स का 129 रुपए वाला टैरिफ प्लान अब 155 रुपए में मिलेगा। जाहिर तौर पर एक वर्ष की वैलिडिटी वाले प्लान में रेट सबसे ज्यादा बढ़े हैं। पहले यह प्लान 2399 रुपए में मिलता था। अब इसके लिए ग्राहक को 2879 रुपए खर्च करने पड़ेंगे।

रिलायंस जियो के डाटा एड-ऑन प्लान्स के रेट भी बढ़े हैं। 6 जीबी वाले 51 रुपए के प्लान के लिए अब 61 रुपए और 101 वाले 12 जीबी वाले एड-ऑन प्लान के लिए अब 121 रुपए लगेंगे। सबसे बड़ा 50 जीबी वाला प्लान भी अब 50 रुपए महंगा होकर 301 रुपए का हो गया है।

Now Jio has also increased the tariff, these new prices will be applicable from December 1