You are currently viewing पैन और आधार कार्डधारकों के लिए काम की खबर, जल्दी से निपटा लें ये जरूरी काम नहीं तो…

पैन और आधार कार्डधारकों के लिए काम की खबर, जल्दी से निपटा लें ये जरूरी काम नहीं तो…

नई दिल्ली: आधार कार्ड और पैन कार्ड देश में काफी अहम डाक्यूमेंट में से एक है। आधार कार्ड का इस्तेमाल कई कार्यों को करने और पहचान को दर्शाने में किया जाता है। ऐसे में इनकम टैक्स विभाग ने पैन को आधार से लिंक करने की डेडलाइन 31 मार्च 2022 तय कर दी है। अगर पैन कार्ड को आधार कार्ड से इस तारीख तक लिंक नहीं कराया गया तो भारी जुर्माना भी देना पड़ सकता है। 

31 मार्च के बाद इनएक्टिव हो जाएगा पैन कार्ड
अगर आप सरकार की ओर से तय की गई अंतिम तारीख तक आधार को पैन से लिंक नहीं करते हैं तो आप पर अधिकतम 1,000 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा जो लोग 31 मार्च 2022 तक पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं करवाएंगे, उनका पैन कार्ड 1 अप्रैल 2022 से इनएक्टिव हो जाएगा।

ऑनलाइन ऐसे करा सकते हैं लिंक
– सबसे पहले इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाएं।
– आधार कार्ड में दिया गया नाम, पैन नंबर और आधार नंबर डालें।
– आधार कार्ड में सिर्फ जन्म का साल दिया होने पर स्क्वायर टिक करें।
– अब कैप्चा कोड एंटर करें।
– अब Link Aadhaar बटन पर क्लिक करें
– आपका पैन आधार से लिंक हो जाएगा।