You are currently viewing माता चिंतपूर्णी धाम में नवरात्रों का शुभारंभ, श्रद्धालुओं को लेकर उठाए गए ये अहम कदम

माता चिंतपूर्णी धाम में नवरात्रों का शुभारंभ, श्रद्धालुओं को लेकर उठाए गए ये अहम कदम

ऊना: उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां छिन्नमस्तिका धाम चिंतपूर्णी में शारदीय नवरात्रों का शुभारंभ 3 अक्टूबर से हो रहा है। नवरात्रों के दौरान मंदिर परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं।

मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है और सुरक्षा के मद्देनजर पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। मुख्य स्थानों पर पुलिस बैरियर लगाए गए हैं। श्रद्धालु सुगम दर्शन व्यवस्था के तहत मां के दर्शन कर सकेंगे।

मंदिर के खुलने और बंद होने का समय भक्तों की संख्या के अनुसार तय किया जाएगा। फिलहाल मंदिर के कपाट सुबह 4 बजे खुलते हैं और रात 10 बजे बंद होते हैं। अगर भीड़ बढ़ती है तो मंदिर अधिकारी समय में बदलाव कर सकते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

navratri-begins-at-mata-chintapurni-dham-these-important-steps-are-taken-for-the-devotees