You are currently viewing Swami Mohan Dass Model School में मेडिटेशन सेशन का आयोजन, स्टॉफ के सभी सदस्यों ने लिया भाग- मुख्याध्यापिका भी बनीं सेशन का हिस्सा

Swami Mohan Dass Model School में मेडिटेशन सेशन का आयोजन, स्टॉफ के सभी सदस्यों ने लिया भाग- मुख्याध्यापिका भी बनीं सेशन का हिस्सा

जालंधर (अमन बग्गा): स्वामी मोहन दास मॉडल स्कूल, जालंधर में मेडिटेशन सेशन का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल स्टॉफ के सभी सदस्यों ने की भाग लिया। स्कूल मुख्याध्यापिका श्रीमती जतिन्द्र कौर मान भी इस मेडिटेशन सेशन हिस्सा बनीं। उन्होंने बताया कि हर व्यक्ति को अपनी मनोवृत्ति, आचार व्यवहार और जीवन शैली में बदलाव करना होगा। इस बदलाव के लिए मेडिटेशन ऐसी सहज और स्वाभाविक विधि है, जो मनोवृत्ति में सकारात्मक बदलाव लाती है। इससे शारीरिक, मानसिक और सामाजिक स्तर पर स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है। अत: हमें समय-समय पर ऐसे सेशन का आयोजन करते रहना चाहिए।

Meditation session organized at Swami Mohan Das Model School, all the staff members participated – the headmistress also became a part of the session