You are currently viewing लुधियाना में बड़ी वारदात: बीड़ी खरीदते समय शख्स पर धारदार हथियारों से हमला, उंगलियां काटीं, सिर की हड्डी बाहर निकली

लुधियाना में बड़ी वारदात: बीड़ी खरीदते समय शख्स पर धारदार हथियारों से हमला, उंगलियां काटीं, सिर की हड्डी बाहर निकली

लुधियाना: लुधियाना में बीती रात एक व्यक्ति पर अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में पीड़ित के सिर की हड्डी बाहर आ गई और हमलावरों ने उसकी हाथ की उंगलियां भी काट दीं। खून से लथपथ और अपनी कटी हुई उंगलियों को हाथ में लिए पीड़ित खुद अस्पताल पहुंचा, जहां उसकी गंभीर हालत देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए। प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया है। घायल व्यक्ति की लगभग 3 से 4 उंगलियां हाथ से अलग हो गई हैं।

घायल राहुल शर्मा, जो प्रिंटिंग का काम करते हैं, ने बताया कि वे काम से घर लौट रहे थे। शिव पुरी चौक के पास एक पान के खोखे पर बीड़ी का पैकेट खरीदने के लिए रुके थे, तभी कुछ लोगों ने उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। राहुल के अनुसार, उन्हें हमलावरों को समझने या देखने का भी मौका नहीं मिला और हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। राहुल का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है।

राहुल को शक है कि नशेड़ी या लुटेरों ने लूट के इरादे से उन पर हमला किया होगा। उन्होंने बताया कि धारदार हथियारों से बचाव करने के दौरान उन्होंने अपना हाथ आगे किया, लेकिन हमलावरों ने उनके दाहिने हाथ की 4 उंगलियां काट दीं। किसी तरह वे कुछ उंगलियां लेकर अस्पताल पहुंचे। गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें प्राइवेट अस्पताल या पीजीआई जाने की सलाह दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Major incident in Ludhiana: A man was attacked with sharp weapons while buying bidi