नई दिल्ली: वाराणसी में मंगलवार सुबह काशी विश्वनाथ मंदिर के पास दो मकान ढह गए। इसमें ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी समेत 9 लोग मलबे में दब गए। 8 को बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया, एक महिला की मौत हो गई। सूचना मिलते ही कई थाने की पुलिस फोर्स पहुंच गई। NDRF बुलाई गई। हादसे के बाद मैदागिन और गोदौलिया से काशी विश्वनाथ मंदिर जाने वाले रास्ते को बंद करके गेट नंबर 4 से श्रद्धालुओं का प्रवेश रोक दिया गया। घर मंदिर कॉरिडोर से महज 10 मीटर दूर है। NDRF के जवान मलबे को लगातार हटाने में लगे हुए हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, काशी विश्वनाथ मंदिर के पास चौक इलाके की खोया गली में स्थित दोनों मकान 70 साल से भी ज़्यादा पुराने थे। मंगलवार सुबह अचानक दोनों मकान ढह गए। इनमें रहने वाले कुल नौ लोग दब गए। बाद में एक महिला की अस्पताल में मौत हो गई और आठ अन्य को बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ड्यूटी पर तैनात एक महिला कांस्टेबल घायल हो गई, जिसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है। डॉक्टरों ने बताया कि वह खतरे से बाहर हैं। वाराणसी मंडल के आयुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि कबीर चौरा अस्पताल में भर्ती एक महिला को मृत घोषित कर दिया गया है। बचाव अभियान लगभग पूरा हो चुका है। हमारी प्राथमिकता मलबा साफ करना और इलाके के अन्य घरों में पानी और बिजली की आपूर्ति बहाल करना है।
इससे पहले, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी जिले में मकान गिरने से हुई दुर्घटना का संज्ञान लिया और जिला प्रशासन के अधिकारियों तथा एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने और उनका उचित उपचार करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना की।
Major accident near Kashi Vishwanath temple, two houses collapsed, one woman died, 8 were rescued