You are currently viewing तरनतारन में बड़ा हादसा : तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी, कोटक महिंद्रा बैंक के ब्रांच मैनेजर सहित तीन की मौत

तरनतारन में बड़ा हादसा : तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी, कोटक महिंद्रा बैंक के ब्रांच मैनेजर सहित तीन की मौत

तरनतारन (PLN-Punjab Live News) पंजाब के तरनतारन जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में 2 महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार तरनतारन के गांव माड़ी गौड़ सिंह स्थित कोटक महिंद्रा बैंक के स्टाफ की होंडा सिटी कार गांव काले के पास अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे कार में सवार कोटक महिंद्रा बैंक के ब्रांच मैनेजर जसवीर सिंह निवासी अमृतसर, एरिया मैनेजर बलजीत कौर वासी पट्टी और कैशियर नवदीप कौर की मौत हो गई।

राहगीरों ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों के शवों को कार से बाहर निकाला। सूत्रों के अनुसार कार को जसवीर सिंह चला रहा था। इस मामले में डीएसपी लखबीर सिंह ने बताया कि तीनों शवों को कब्जे में लेकर आ गई कार्रवाई शुरू कर दी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है।

Major accident in Tarn Taran Speeding car overturned uncontrollably three killed including branch manager of Kotak Mahindra Bank