You are currently viewing पंजाब में गैस सिलेंडर फटने से घर की दीवारों और लेंटर में आई दरारें, सारा सामान जलकर राख; बाल-बाल बचा परिवार

पंजाब में गैस सिलेंडर फटने से घर की दीवारों और लेंटर में आई दरारें, सारा सामान जलकर राख; बाल-बाल बचा परिवार

डेराबस्सीः डेराबस्सी के गुलाबगढ़ गांव में स्थित घर में गैस सिलेंडर फटने से जोरदार धमाका हुआ जिसके बाद घर की दीवारों और लेंटर में दरारें आ गईं। सिलेंडर फटने के कारण घर में आग फैल गई जिसके चलते सारा सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

इस संबंध में राहुल सोढ़ी पुत्र सतपाल सोढ़ी निवासी मकान नंबर 1345 सेक्टर 11 गुलाबगढ़ डेराबस्सी ने बताया कि वह रात को अपने निजी काम से बाजार गया था। रात करीब 8 बजे जब वह घर लौटे तो उनके घर में रखा 4-5 किलो का गैस सिलेंडर फट गया जिससे पूरे घर में भयानक आग फैल गई और जोरदार धमाका हुआ।

उन्होंने समय रहते अपने परिवार के सदस्यों को घर से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को दी। उन्होंने बताया कि उनके घर में रखे सारे कपड़े, फर्नीचर समेत सारी नकदी जलकर राख हो गई। उन्होंने बताया कि गली संकरी होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी उनके घर तक नहीं पहुंच सकी।

जिसके बाद उसने अपने पड़ोसियों की मदद से बाल्टियों से आग पर पानी डालकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया। उन्होंने बताया कि उन्हें अनुमानित 4-5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

In Punjab, due to gas cylinder explosion, cracks appeared in the walls and linters of the house, all the belongings were burnt to ashes; family narrowly escaped