You are currently viewing पंजाब में दुखद हादसा: खेलते-खेलते पानी की बाल्टी में गिरा मासूम, दम घुटने से हुई मौत

पंजाब में दुखद हादसा: खेलते-खेलते पानी की बाल्टी में गिरा मासूम, दम घुटने से हुई मौत

चंडीगढ़: चंडीगढ़ से एक बच्ची की डूबने से मौत की खबर आ रही है। दरअसल, चंडीगढ़ के सेक्टर-45 के एक घर में खेलते समय डेढ़ साल की बच्ची पानी की बाल्टी में गिर गई। बच्ची की डूबने से मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया और उसकी अचानक मौत को लेकर कार्रवाई की।

जानकारी के अनुसार, सेक्टर-45 निवासी विकास अपने परिवार के साथ दूसरी मंजिल पर रहते हैं। वह घरों में पेंटिंग करने का काम करता है। वहां उनकी पत्नी घरों में खाना बनाने का काम करती हैं। सोमवार देर शाम उसकी 19 माह की बेटी घर में खेल रही थी। इसी दौरान वह घर में रखी पानी से भरी बाल्टी में गिर गई। उसे किसी ने नहीं देखा। काफी देर तक पानी में गिरे रहने के कारण उसकी मौत हो गई।

हालांकि, जब परिवार ने बच्ची को देखा तो उसे इलाज के लिए जीएमएसएच-16 लाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम अस्पताल पहुंची। मंगलवार को बच्ची के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने इस मामले में आकस्मिक मौत की कार्रवाई की है।

Tragic accident in Punjab: Innocent child fell into bucket of water while playing, died of suffocation